Indian polity
Assertion (A): The National Human Rights Commission (NHRC) is to be headed by a person who has been a former Chief Justice of India. Reason (R): The Chairperson of NHRC holds office for a term of 5 years or till he attains the age of 70 years, whichever is earlier.
कथन (A) : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष वह व्यक्ति होता है जो भारत का मुख्य न्यायाधीश रह चुका हो। कारण (R) : उक्त आयोग का अध्यक्ष का कार्यकाल 5 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयुपर्यन्त पर (जो भी पहले हो) धारित करता है।
Assertion (A): State Finance Commission is a constitutional body. Reason (R): Union Finance Commission cannot recommend financial assistance to panchayats.
कथन (A) : राज्य वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है। कारण (R) : संघीय वित्त आयोग पंचायतों को वित्तीय सहायता देने के लिए संस्तुति नहीं कर सकता।